कोयला डंपिंग यार्ड को हटाने के लिए रसिकपुर के निवासी पुन:करेंगे आंदोलन
कोयला डंपिंग यार्ड को हटाने के लिए रसिकपुर के निवासी पुन:करेंगे आंदोलनकोयला डंपिंग यार्ड को हटाने के लिए रसिकपुर के निवासी पुन:करेंगे आंदोलन

दुमका। प्रतिनिधि दुमका के रेलवे स्टेशन पर बने कोयला डंपिंग यार्ड को हटाने के लिए रसिकपुर व आसपास के लोग पुन:आंदोलन करने की तैयारी करने में जुट गए है। रविवार को इस मुद्दे को लेकर एक बैठक बुलायी गई थी। बैठक में कहा गया कि लगातार आंदोलन के बाद गोड्डा सांसद के आश्वासन के बाद आंदोलन को स्थगित कर दिया था। कहा गया था कि 2024 के अंत तक कोयला रैक प्वाइंट को हटा लिया जाएगा,पर अब तक नहीं हटाया गया है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर अब रसिकपुर और आसपास के ग्रामीणों ने निर्णायक और उग्र आंदोलन की तैयारी में अभी से जुट गए हैं। रविवार को कोयला डंपिंग यार्ड हटाने के लिए एक आवश्यक बैठक रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर आयोजित की गई। बैठक में डोर टू डोर कैंपेन करने, आंदोलन में सभी वर्गों को जोड़ने, महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और आगामी रविवार से लगातार धरना प्रदर्शन तेज करने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में अमन सिंह ने कहा कि कोयला डस्ट से अब लोग बीमार ही नहीं हो रहे हैं, बल्कि अब लोग मर रहे हैं। इसलिए या तो कोयला रैक हटेगा या फिर हमें अपना घर द्वार बेच कर कहीं अन्यत्र शिफ्ट होना पड़ेगा। बैठक में रवि शंकर मंडल, संजय मंडल, मनोज कुमार पंडित, गोवर्धन मंडल, विष्णु यादव, एन एन पंडित ,विक्रम शर्मा, सुरेश यादव ,आशीष नायक, लकीकांत पंडित,बंटी शर्मा, भल्लालदेव ,संतोष कुमार ,लक्ष्मण पंडित, पवन शर्मा आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।