वीर बाल दिवस पर पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता,विजेता प्रतिभागी हुए सम्मानित
लायंस क्लब के तत्वावधान में किया गया वीर बाल दिवस का आयोजन लायंस क्लब के तत्वावधान में किया गया वीर बाल दिवस का आयोजन लायंस क्लब के तत्वावधान में किया
दुमका, प्रतिनिधि। लायंस क्लब के तत्वावधान में वीर बाल दिवस का आयोजन द सिटी गार्डन में किया गया। जिसमें बच्चों के बीच कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता ग्रुप ए 5 वर्ष से 9 वर्ष के बीच प्रथम पुरस्कार प्रिंस कुमार, द्वितीय पुरस्कार अहिनिक प्रमाणिक, तृतीय पुरस्कार परी मोदी एवं सांत्वना पुरस्कार सक्षम आर्यन ग्रुप बी 10 वर्ष से 15 वर्ष प्रथम पुरस्कार शुष्मिता टुडू, द्वितीय पुरस्कार साक्षी कुमारी, तृतीय पुरस्कार अनुष्का पायल एवं सांत्वना पुरस्कार अभिषेक कुमार को दिया गया। भाषण प्रतियोगिता में ग्रुप ए 6 वर्ष से 10 वर्ष प्रथम पुरस्कार पंखुड़ी राज, द्वितीय पुरस्कार जायनिल रक्षित, तृतीय पुरस्कार देवांशी लायक एवं सांत्वना पुरस्कार परी मोदी को दिया गया। ग्रुप बी 11 वर्ष से 15 वर्ष प्रथम पुरस्कार गरिमा गुप्ता, द्वितीय हरि प्रिया कुमारी, तृतीय पुरस्कार प्रज्ञा भारती एवं सांत्वना पुरस्कार एन्जल अनन्या मरांडी, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता - ग्रुप ए प्रथम पुरस्कार परी मोदी, द्वितीय पुरस्कार शिवांश राज, तृतीय पुरस्कार आराध्या झा एवं सांत्वना पुरस्कार गर्व गुप्ता ग्रुप बी प्रथम पुरस्कार तनीषा नंदी द्वितीय पुरस्कार रुद्र प्रताप सोरेन तृतीय पुरस्कार सगुन राज एवं सांत्वना पुरस्कार शांभवी कुमारी को क्लब द्वारा मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट पुरस्कृत किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय वीर बाल दिवस एवं विश्व शांति संदेश रखा गया था। मौके पर अजय गुप्ता,अमरेंद्र सुमन, सोमनाथ राय, किशोर तपस्वी, सोना शर्मा, भारती शर्मा, गायत्री राय ने जज की भूमिका निभाई। कार्यक्रम को सफल संचालन में संजय चौधरी, सरदार करण सिंह, सरदार सुरेंद्र सिंह, परमजीत कौर, पिंकी कौर, निक्की कौर, डेजी कौर, डिंपल कौर, स्वीटी कौर, बीरेंद्र सिंह और सुरजीत कौर का सराहनीय योगदान रहा। मंच संचालन जन-संपर्क पदाधिकारी लायन रमण कुमार वर्मा ने और धन्यवाद ज्ञापन सचिव लायन चन्दन कुमार साह ने किया । कार्यक्रम के दौरान सिख समुदायों द्वारा अरदास सभा का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्लब के अध्यक्ष डॉ अमिता रक्षित, विष्णु कुमार मोहरिया, मुकेश कुमार अग्रवाल, रमण कुमार वर्मा, मनोज कुमार घोष, पी.एम.जे.फ डॉ अखिलेश कुमार सिन्हा, प्रदीप्तो मुखर्जी, पवन केशरी, राजेश कुमार चौरसिया, डॉक्टर शमीम अंसारी, सतीश कुमार, अमूल्य पाल के अलावे कई विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं शिक्षक - शिक्षिकाएं शहर के गण मान के अलावे क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।