रामगढ़ में धूमधाम से मनी चैती काली पूजा
रामगढ़ प्रखंड के अमडापहाड़ी, आमपाड़ा और कुप्पी गांवों में मंगलवार को चैती काली पूजा धूमधाम से मनाई गई। पुजारी द्वारा देवी की पूजा अर्चना की गई, और गांवों की समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई। भक्तों को...

रामगढ़। रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत अमडापहाडी़ , आमपाडा़,कुप्पी सहित अन्य गांवों में मंगलवार को धूमधाम से चैती काली पूजा मनाई गई। बताते चलें कि चैती काली पूजा में मंदिर के पुजारी के द्वारा फूल,फल, पकवान मिष्ठान तथा धूप,अगरबत्ती से देवी की विधिवत पूजा अर्चना किया गया।साथ ही साथ गांवों के लिए सुख, सम्रद्धि व शांति के लिए प्रार्थना किया गया।तथा देवी को अर्पित किया गया, पकवान, मिष्ठान फल आदि का प्रसादी आए हुए सभी भक्तों को वितरित किया गया। ओर अंत में बकरे की बलि देकर पूजा का समापन किया गया। शाम को बकरे की बलि का प्रसादी बनाया गया। एवं सभी ग्रामीणों को वितरित किया गया। मौके पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।