मसलिया में धूमधाम से मनाया गया नवान्न पर्व
मसलिया सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्र में नवान्न पर्व धूमधाम से मनाया गया। यह पर्व नया फसल आने की खुशी में मनाया जाता है। बंगाली समुदाय हर साल अगहन महीने की पांच तारीख को इसे मनाता है। इस दिन नए चावल...
मसलिया। मसलिया सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्र में गुरुवार को नवान्न पर्व पूरे विधि विधान के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ। विदित हो कि मसलिया में बंगाली समुदाय द्वारा प्रत्येक वर्ष अगहन महीना के पांच तारीख को नवान्न पर्व का आयोजन किया जाता है। यह पर्व नया फसल घर आने की खुशी में मनाया जाता है। नवान्न के दिन पूरे विधि विधान के साथ नया चावल, नया अरवा चावल,फल,मिठाई आदि के साथ मंदिर में भगवान को भोग लगाकर निवेदन किया जाता है। तत्पश्चात सभी प्रसाद ग्रहण करते है।अपने घर में नवान्न में नया अरवाचावल,दूध,खोया,फल,ईख,मिठाई आदि से नवान्न तैयार कर सभी मिलकर खाते है। नवान्न के दिन प्रत्येक परिवार में नया चावल के साथ साथ 9से11तरह सब्जी सामर्थ के अनुसार बनाया जाता है। तथा इस दिन प्रत्येक परिवार में मछली अवश्य बनता है। इस दिन कोई भी पुराना चावल से बना खाद्यान्न नहीं खाते है। नवान्न के दिन एक दूसरे को अपने घर में निमंत्रण देकर नवान्न खिलाते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।