मैट्रिक की परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक मामले में जैक के अध्यक्ष का पुतला दहन किया
दुमका में शनिवार को मैट्रिक परीक्षा के हिन्दी और विज्ञान प्रश्नपत्र लीक मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने सीबीआई जांच की मांग की। छात्र-छात्राओं ने जैक कार्यालय के समक्ष पुतला दहन किया और...
दुमका, प्रतिनिधि। शनिवार को मैट्रिक की परीक्षा में हिन्दी और विज्ञान के प्रश्नपत्र लीक मामले में सीबीआई जांच और दोषियों पर कड़ी कारवाई की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के बैनर तले छात्र-छात्राओं ने दुमका जैक कार्यालय के समक्ष जैक के अध्यक्ष नटवा हांसदा का पुतला दहन किया। छात्र छात्रों ने जैक अध्यक्ष का पुतला दहन कर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एबीवीपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नंदनी कुमारी ने कहा छात्रों की आवाज दबाने और शिक्षा माफियाओं को बचाने का आरोप सरकार पर लगाया। कहा भ्रष्ट सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। इससे साफ है कि सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए छात्रों को हतोत्साहित कर रही है। मौके पर एबीवीपी विभाग संगठन मंत्री हिमांशु दुबे, नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता,प्रदेश कार्यकारणी कार्यकारिणी सदस्य नंदनी कुमारी, कॉलेज अध्यक्ष अमन शाह, कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य मनीष कुमार,सुजल कुमार, अभिषेक तिवारी,लखन दास, बबलू दास ,इंद्रजीत दास,ओमीआदि कार्यकर्तागण मजूद रहे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।