Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsCBI Investigation Demanded in Jharkhand Exam Paper Leak ABVP Protests

मैट्रिक की परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक मामले में जैक के अध्यक्ष का पुतला दहन किया

दुमका में शनिवार को मैट्रिक परीक्षा के हिन्दी और विज्ञान प्रश्नपत्र लीक मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने सीबीआई जांच की मांग की। छात्र-छात्राओं ने जैक कार्यालय के समक्ष पुतला दहन किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSat, 22 Feb 2025 04:06 PM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक की परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक मामले में जैक के अध्यक्ष का पुतला दहन किया

दुमका, प्रतिनिधि। शनिवार को मैट्रिक की परीक्षा में हिन्दी और विज्ञान के प्रश्नपत्र लीक मामले में सीबीआई जांच और दोषियों पर कड़ी कारवाई की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के बैनर तले छात्र-छात्राओं ने दुमका जैक कार्यालय के समक्ष जैक के अध्यक्ष नटवा हांसदा का पुतला दहन किया। छात्र छात्रों ने जैक अध्यक्ष का पुतला दहन कर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एबीवीपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नंदनी कुमारी ने कहा छात्रों की आवाज दबाने और शिक्षा माफियाओं को बचाने का आरोप सरकार पर लगाया। कहा भ्रष्ट सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। इससे साफ है कि सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए छात्रों को हतोत्साहित कर रही है। मौके पर एबीवीपी विभाग संगठन मंत्री हिमांशु दुबे, नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता,प्रदेश कार्यकारणी कार्यकारिणी सदस्य नंदनी कुमारी, कॉलेज अध्यक्ष अमन शाह, कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य मनीष कुमार,सुजल कुमार, अभिषेक तिवारी,लखन दास, बबलू दास ,इंद्रजीत दास,ओमीआदि कार्यकर्तागण मजूद रहे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें