Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsCattle loaded truck crashed police seized cattle

मवेशी लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त,पुलिस ने किया मवेशियों को जब्त

दुमक-रामपुरहाट मार्ग में मवेशी लदे ट्रक का बेरोकटोक चल रहा है परिचालन दुमक-रामपुरहाट मार्ग में मवेशी लदे ट्रक का बेरोकटोक चल रहा है...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSun, 5 July 2020 02:22 AM
share Share
Follow Us on

शिकारीपाड़ा चेकपोस्ट के समीप एक मवेशी लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सड़क के किनारे रखे ईंट के थाक से ट्रक जा टकराया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह घटना शनिवार को सुबह में हुई। मौके पर शिकारीपाड़ा पुलिस पहुंच कर ट्रक व मवेशी को जब्त कर अपने कब्जे में ले लिया।

बताया जाता है कि आज सुबह में करीब तीन बजे शिकारीपाड़ा चेकपोस्ट पर तैनात एसपीओ ने ट्रक को रोकने की कोशिश की तो ट्रक चालक काफी तेजी से परिचालन करते हुए चेकपोस्ट पर बिना रूके भागने की कोशिश कर रहा था कि कुछ दूर जाने के बाद चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे ट्रक सड़क किनारे रखे ईंट के थाक में जा टकराया। ट्रक का इंर्ट में टकराने पर जोरदार आवाज होने पर आसपास के लोग उठ गए। ट्रक पर मवेशी छटपटा रहा था। चेकपोस्ट पर तैनान एसपीओ ने शिकारीपाड़ा पुलिस को सूचित किया,पर जब तक पुलिस मौके पहुंची। इसके पहले ट्रक में रखे ट्रक के टेप सहित कई सामग्रियों को स्थानीय लोगों ने चुरा लिया। इसके पूर्व भी वाहन खराब होने से बस सहित मवेशी लदे तीन वाहनों खराब होने के कारण को पकड़े गए है। घटना के बाद मवेशी को थाना के सामने ट्रक से उतार कर छोड़ दिया गया है। काफी घंटे बाद भी मवेशी उठ कर चलने में असमर्थ थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें