Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमकाBridge on Nonihat Basukinath Path damaged accident may happen anytime

नोनीहाट बासुकीनाथ पथ पर पुलिया क्षतिग्रस्त,कभी भी हो सकता है हादसा

नोनीहाट। प्रतिनिधि ड़ियों का आवागमन बासुकीनाथ-नोनीहाट पथ होकर कर दिया गया था। नोनीहाट बासुकीनाथ मोड़ से बासुकीनाथ तक 10 किलोमीटर सड़क जर्जर स्थिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाThu, 25 March 2021 04:13 AM
share Share

नोनीहाट बासुकीनाथ पथ पर पुलिया क्षतिग्रस्त,कभी भी हो सकता है हादसा

नोनीहाट। प्रतिनिधि

नोनीहाट-बासुकीनाथ पथ पर धोवैय नदी पुल के ठीक पहले नागनाथ मोड़ के समीप दोनों पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। दुमका-भागलपुर मुख्य पथ पर भुरभुरी पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद पिछले वर्ष सभी बड़ी गाड़ियों का आवागमन बासुकीनाथ-नोनीहाट पथ होकर कर दिया गया था। नोनीहाट बासुकीनाथ मोड़ से बासुकीनाथ तक 10 किलोमीटर सड़क जर्जर स्थिति में पहुंच गई थी। इस सड़क के सभी पुल पुलिया भी जर्जर स्थिति में पहुंच गई। सड़क और पुलियों के जर्जर स्थिति के बाद भी न सड़क मरम्मत हुई और न ही पुल-पुलिया। भुरभुरी पुल के दोबारा क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद पुन: बासुकीनाथ-नोहीहाट सड़क पर बड़े मालवाहक ट्रकों का आवागमन चालू हो गया है। इससे हादसा का खतरा बढ़ गया है।

नागनाथ मोड़ की पुलिया का निर्माण वर्ष 2003 में हुई थी। रखरखाव के अभाव और क्षमता से अधिक भारी वाहनों के आवागमन के कारण पूरे सड़क की स्थिति जर्जर हो गई। सरकार के द्वारा इस पथ पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है और न ही यहां के जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं। इस सड़क से होकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा बासुकीनाथ तथा देवघर जाते हैं। स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो आने वाले श्रावणी मेला में भक्तों को काफी कष्ट का सामना करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें