Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsBody of Missing 38-Year-Old Man Found in Irrigation Well in Ramgarh

सिंचाई कूप से 38 वर्षीय युवक का शव बरामद

दुमका, प्रतिनिधि। सिंचाई कूप से 38 वर्षीय युवक का शव बरामदसिंचाई कूप से 38 वर्षीय युवक का शव बरामदसिंचाई कूप से 38 वर्षीय युवक का शव बरामदसिंचाई कूप स

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाWed, 15 Jan 2025 01:53 AM
share Share
Follow Us on

दुमका, प्रतिनिधि। रामगढ़ की पुलिस ने सिंचाई कूप से मंगलवार को 38 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है। मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र के भतुडिया बी गांव के डोम टोला के समीप की है। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही जोगिया गांव निवासी गणेश राय के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कूप से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को इस क्षेत्र के ग्रामीण जब अपने खेतों में सिंचाई करने के लिए कूप में मोटर लगाने पहुंचा तो युवक के शव को पानी के सतह पर छपलता देखा। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को ग्रामीणों की मदद से कूप से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक जोगिया गांव निवासी गणेश राय हमेशा काम करने के लिए अन्य प्रदेश में चले जाते थे। हाल ही के दिनों में ही वह वापस घर लौटा था। बताया जाता ही कि वासप लौटने के बाद वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था। पुलिस के मुताबिक युवक पिछले पांच दिनों से घर से लापता था। परिजनों की खोज के बाद भी युवक का कहीं पता नहीं चल सका था। इधर युवक के शव बरामद होने के बाद परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें