कुष्ठ जागरुकता अभियान चलाने का फैसला
सरैयाहाट में बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में 30 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक के स्पर्श कुष्ठ जागरुकता पखवारा और कुष्ठ रोग खोज अभियान पर चर्चा हुई। इसमें...
सरैयाहाट। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीडीओ के कार्यालय कक्ष में बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव के अध्यक्षता में प्रखंड टास्क फोर्स की एक बैठक की गई। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभा रानी व स्वास्थ्य कर्मी ने मुख्य रूप से भाग लिया। बैठक में चर्चा हुई कि 30 जनवरी 2025 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर 30 जनवरी से 14 फरवरी तक चलने वाले स्पर्श कुष्ठ जागरुकता पखवारा एवं द्वितीय चरण कुष्ठ रोग खोज अभियान 2025 विगत पांच वर्षों में जिन गांवों में कुष्ठ रोगी की पुष्टि हुई है। वहां एलडीसी सेकंड राउंड अभियान चलाया जाना है। बताया कि अभियान के मार्गदर्शिका के अनुसार कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु तथा विभिन्न विभागो एवं सहयोगियों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए प्रखंड समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में कुष्ठ सुपरवाइजर पप्पू सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।