बैठक में अनुपस्थित बासमत्ता के शाखा प्रबंधक को शो-कॉज
मसलिया में बीडीओ अजफर हसनैन की अध्यक्षता में बीएलबीसी की बैठक हुई। बैठक में क्रेडिट लिंकेज, मुद्रा लोन और केसीसी पर चर्चा की गई। 1700 दीदी समूहों में से 300 का क्रेडिट लिंकेज नहीं मिला। बैंकों को...
मसलिया। मसलिया प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को बीएलबीसी की बैठक बीडीओ अजफर हसनैन की अध्यक्षता में हुई। एलडीएम चन्द्रशेखर कुमार, सीओ रंजन यादव सहित प्रखंड क्षेत्र के एसबीआई मसलिया, एसबीआई रानीघागर, ग्रामीण बैंक मसलिया, दलाही एवं गोलबंधा के शाखा प्रबंधक सहित जे एस एल पी एस के कर्मी एवं मनरेगा बीपीओ उपस्थित थे। इस अवसर पर बीडीओ अजफर हसनैन ने क्रेडिट लिंकेज, मुद्रा लोन एवं केसीसी पर खास चर्चा की। कहा कि जेएसएलपीएस के 1700 दीदी समूह में से 300 का क्रेडिट लिंकेज नहीं मिला है। जिससे जल्द से जल्द क्रेडिट लिंकेज देने के लिए कहा गया। साथ ही सभी बैंकों में केसीसी के आवेदन जो पेंडिंग पड़े हुए है, उसे कागजी प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया। वहीं मनरेगा एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के भुगतान में बैंक से संबंधित परेशानियों को अवगत कराया तथा उसे जल्द से जल्द निदान करने की बात कही। मौके पर एसबीआई बसमत्ता के शाखा प्रबंधक अनुपस्थित रहने को लेकर बीडीओ अजफर हसनैन एवं एलडीएम चंद्रशेखर द्वारा उनके नाम शो कॉज किया गया। इस अवसर पर बीपीओ संजीव कुमार, बीटीएम श्यामसुंदर सिंह सहित बैंक कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।