बीडीओ ने किया बामनडीहा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालत का निरीक्षण
रानेश्वर के बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने रंगालिया पंचायत के बामनडीहा गांव के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। स्कूल में केवल 12 छात्र उपस्थित थे जबकि पारा शिक्षक नाजिर हुसैन गायब था।...

रानेश्वर। बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा सोमवार को रंगालिया पंचायत के बामनडीहा गांव में स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालत का औचक निरीक्षण किया। बीडीओ राजेश स्कूल की संचालन समय साढ़े 11 बजे स्कूल पहुंचे थे। स्कूल में महज 12 छात्र उपस्थित था। लेकिन पारा शिक्षक नाजिर हुसैन स्कूल से गायब था। बीडीओ ने इसे गंभीरता से लिया। और स्कूल से ही बीइइओ एवं बीआरपी को फोन मिलाया। शिक्षक के बारे पूछने पर दिनों अधिकारी ने अनभिज्ञता व्यक्त किया। स्कूल के दीवार में लिखा पारा शिक्षक की मोबाइल नंबर से बीडीओ ने सम्पर्क किया गया। नाजिर ने जवाब दिया कि वह किसी काम से बीआरसी आया है। बीडीओ ने शिक्षक के9 कड़ी फटकार लगाया। साथ ही बिना सूचना के शिक्षक का स्कूल से गायब रहने को बीडीओ ने गंभीरता से लिया। और शिक्षक नाजिर को स्पष्टिकरन तलब किया। बीडीओ राजेश ने बताया कि स्पष्टिकरन की जवाब मिलने के बाद शिक्षक के खिलाफ अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि अधिकांश विद्यालय में शिक्षक स्कूल संचालन में मनमानी बरत रहा है। बीडीओ की इस पहल की ग्रामीणों ने सराहना किया है। स्कूल संचालन चुस्त दुरुस्त करने की मांग हमेशा उठता रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।