बसपा सुप्रीमो मायावती का 69वां जन्म दिवस मनाया गया
जरमुंडी प्रखंड के सिंहनी में बहुजन समाज पार्टी ने मायावती का 69वां जन्म दिवस जनकल्याण के रूप में मनाया। कार्यकर्ताओं ने केक काटकर और मिठाई बांटकर खुशियां मनाई। कार्यक्रम की अगुवाई संजय असंगा ने की, और...
जरमुंडी, प्रतिनिधि। जरमुंडी प्रखंड के सिंहनी में बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में बसपा सुप्रीमो मायावती का 69वां जन्म दिवस जनकल्याण के रूप में मनाया गया। बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन पार्टी पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर व मिठाई बांटकर खुशियां मनाई। कार्यक्रम की अगुवाई बसपा जरमुंडी विधानसभा प्रभारी संजय असंगा ने किया। जबकि मुख्य अतिथि जरमुंडी विधानसभा से प्रत्याशी लालमोहन राय उपस्थित थे। इस अवसर पर संजय असंगा ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन पूरा देश जन कल्याणकारी दिवस के रूप मे मना रहा है। कार्यक्रम का संचालन जरमुंडी विधानसभा प्रभारी संजय असंगा ने किया। इस मौके पर जरमुंडी विधानसभा सचिव अरविंद कुमार दास, प्रखंड अध्यक्ष महादेव दास, राजू राय, राजेश राय, दीपक कुमार, तारणी राय, सीताराम प्रधान, राजा राय, विष्णु राय आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।