समाज को बचाने के लिए भाजपा की सरकार बनाएं : हिमंता
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने जरमुंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार बनी तो घुसपैठियों को बाहर निकाला जाएगा। उन्होंने आदिवासी जनसंख्या में कमी और मुसलमानों की जनसंख्या में...
जरमुंडी। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने जरमुंडी प्रखंड के सहारा मंडल अंतर्गत कुशमाहा चिकनिया पंचायत क्षेत्र के बिरना काली मंदिर के समीप मैदान में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा भाजपा की सरकार बनी तो चुन-चुनकर घुसपैठियों को बाहर निकालने का काम करेंगे। समाज को बचाने के लिए भाजपा की राज्य में सरकार बनाएं। पहले झामुमो झारखंड में आदिवादसी-मूलवासी की पार्टी थी, अब ऐसा नहीं है। बांग्लादेशी घुसपैठिए केवल अपना संरक्षण के लिए तीर-धनुष को वोट देते हैं। 1951 में संताल परगना की स्थिति कुछ और थी, आज तेजी से स्थिति बदलती जा रही है। सबसे ज्यादा खराब हालत साहिबगंज व पाकुड़ जिले की है। 1951 में पूरे संताल परगना की कुल आबादी 23 लाख थी। उस समय आदिवादसी 44 प्रतिशत थी जो 2011 की जनगणना में घटकर 28 प्रतिशत तक हो गई। जबकि मुसलमानों की आबादी 10 प्रतिशत से बढ़कर 37 प्रतिशत तक पहुंच गई है। मुसलमानों की जनसंख्या तेजी से बढ़ने का साफ मतलब है कि संताल परगना में घुसपैठ हुई है। हेमंत सोरेन पर प्रहार करते हुए कहा कि सरकार बनाने के पूर्व 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया, जो पूरा नहीं हुआ। नौकरी नहीं मिलने की स्थिति में बेरोजगारों को 5 हजार रुपए हर माह व 60 हजार सालाना देने का वादा किया पर नहीं दिया। बेटी-बहू की शादी में सोने का सिक्का या 51 हजार देने का वादा विफल रहा। अबुआ आवास में मोटी रकम की वसूली शुरू हुई। आवास बनाने के लिए नदी में बालू नहीं है। चार साल तक कुछ नहीं किया, अब मंईयां योजना लाकर नैया पार कराने के लिए 1000-1000 रुपए दे रहे हैं। जिस घर मे पढ़ लिखकर बेटे को नौकरी नहीं मिला उस घर की मंईयां कैसे चैन की नींद सो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।