Annual Ceremony at Holy Faith School Spectacular Performances and Community Praise होली फैथ स्कूल में आयोजित हुआ वार्षिक समारोह, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsAnnual Ceremony at Holy Faith School Spectacular Performances and Community Praise

होली फैथ स्कूल में आयोजित हुआ वार्षिक समारोह

आसनबनी गांव के केवटपड़ा स्थित होली फैथ स्कूल में वार्षिक समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि प्रकाश नारायण पांडेय ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। छात्राओं ने नृत्य गीत प्रस्तुत किए, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाWed, 2 April 2025 05:41 PM
share Share
Follow Us on
होली फैथ स्कूल में आयोजित हुआ वार्षिक समारोह

रानेश्वर। आसनबनी गांव के केवटपड़ा स्थित होली फैथ स्कूल परिसर में बुधवार को वार्षिक समारोह की आयोजन की गई। समारोह में मौजूद बतौर मुख्य अतिथि प्रकाश नारायण पांडेय ने दीप प्रज्जवलित के समारोह की शुभारंभ किया। स्कूल में अध्ययनरत छात्राओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य गीत प्रस्तुत किया। छत्राओं की मनमोहक प्रस्तुति उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। स्कूल के प्राचार्य सुब्रत मंडल ने अब तक स्कूल की सफर पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। स्कूल के पूर्व छात्र छात्राओं ने अपने प्राप्त उपलब्धि पर प्रकाश डाला। और स्कूल की पठन पाठन की सराहना किया। समतोह में सैकड़ों की संख्या में विभिन्न गांव से छात्र छात्राओं की अभिभावक भी उपस्थित हुए थे। मंच की संचालन स्कूल की शिक्षिका अर्पित दत्त कर रही थी। सरसाजोल डिग्री कॉलेज के प्रध्यापक किशोर कुमार,सीआरपी कंचन मंडल ने भी समारोह को संबोधन किया। समारोह की सफल आयोजन को लेकर जयदेव दत्त,बद्री दत्त समेत स्कूल प्रबंधन के अन्य सदस्य सक्रिय थे। स्कूल में आयोजित भव्य समारोह की अभिभावकों ने जमकर सराहना किया। स्कूल की शिक्षक की समर्पण की सराहना उपस्थित अभिभावकों ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।