अनाज नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने ढाई घंटे तक रखा सड़क जाम
गोपीकांदर। प्रतिनिधि तीन महीने से अनाज नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने दुमका-पाकुड़िया मुख्य सड़क को बड़ापाथर गांव के पास जाम कर दिया। करीब ढाई घं
गोपीकांदर। प्रतिनिधि तीन महीने से अनाज नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने दुमका-पाकुड़िया मुख्य सड़क को बड़ापाथर गांव के पास जाम कर दिया। करीब ढाई घंटे तक सड़क जाम रहने की वजह से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित रहा। नाराज ग्रामीणों से लकड़ी तथा झाड़ी को सड़क पर रख कर सड़क को जाम कर दिया था। खैरबनी तथा बड़ापथार गांव के कार्ड धारियों ने बताया कि डीलर सागेन हेंब्रम ने बीते तीन महीनों से अनाज नहीं दिया है। इसी से नाराज कार्डधारी ने साढ़े ग्यारह बजे से सड़क को जाम कर दिया गया था। इसकी सूचना प्रखंड प्रशासन को मिलते ही गोदाम प्रबंधक सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी माइकल हेंब्रम मौके पर पहुंच कर कार्डधारी से बातचीत की। बातचीत के दौरान कार्डधारियों ने बताया कि हमलोगों को पिछले तीन महीने से अनाज नहीं दिया गया है। इस संबंध में श्री हेंब्रम ने कार्ड धारी के साथ बातचीत करते हुए अनाज दिए जाने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद करीब दो घंटे के बाद नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम को हटाया। इस तरह से जाम करीब ढाई घंटे तक चला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।