Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsAll CCTV cameras installed in Basukinath should be kept operational

बासुकीनाथ में लगे सभी सीसीटीवी कैमरा को रखा जाए चालू

जरमुंडी। महाशिवरात्रि के आयोजन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों एवं पंडा पुरोहित समाज के साथ संपन्न हुई महत्वपूर्ण बैठक में सात प्रमुख एजेंडों पर चर्चा की गई। बैठक की कार्य सूची के अंतर्गत महाशिवरात्रि...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाFri, 14 Feb 2020 02:01 AM
share Share
Follow Us on

महाशिवरात्रि के आयोजन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों एवं पंडा पुरोहित समाज के साथ संपन्न हुई महत्वपूर्ण बैठक में सात प्रमुख एजेंडों पर चर्चा की गई। बैठक की कार्य सूची के अंतर्गत महाशिवरात्रि के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं उससे संबंधित बजट को लेकर विचार विनिमय के साथ सीसीटीवी कैमरा चालू कराने के संबंध में फैसला लिया गया। वहीं कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में अमित झा की नियुक्ति एवं दिए जाने वाले सहायता राशि के अनुमोदन का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावे स्थानीय पंडा समाज के परिजनों के गर्भ गृह में प्रवेश एवं खास अवसरों पर निकास द्वार से गर्भ गृह में प्रवेश को लेकर उपस्थित लोगों के बीच चर्चा हुई। शिवगंगा की भव्यता को आकर्षक रूप देने के लिए पानी का फव्वारा चालू करने के संबंध में निर्णय लिया गया। शिवरात्रि के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर के गर्भ गृह में अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर पाबंदी लगाते हुए सुरक्षा एजेंसी से जुड़े तमाम लोगों को अलर्ट मोड में रहने का फरमान सुनाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें