Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsAJASU Meeting in Basukinath Strategies for Upcoming Assembly Elections

आजसू की बैठक में एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराने पर चर्चा

जरमुंडी, प्रतिनिधि। आजसू की बैठक में एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराने पर चर्चाआजसू की बैठक में एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराने पर चर्चाआज

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSun, 10 Nov 2024 01:12 AM
share Share
Follow Us on

जरमुंडी, प्रतिनिधि। बासुकीनाथ में शनिवार को आजसू की प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष उमेश पंडा ने किया। बैठक में मुख्य रूप से आजसू के केंद्रीय सचिव मनोज सिंह मेलर, जिला उपाध्यक्ष ललन मिश्रा, मनोज दरवे मौजूद थे। इस बैठक में पार्टी के बासुकीनाथ नगर इकाई, जरमुंडी प्रखंड इकाई, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा एवं अन्य मोर्चा को सक्रिय करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई।

नगर अध्यक्ष उमेश पंडा ने बासुकीनाथ नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत 12 वार्ड में पड़ने वाले 18 बूथ में एनडीए प्रत्याशी को बहुमत दिलाने को लेकर अपनी बात रखी। एनडीए प्रत्याशी देवेंद्र कुंवर की जीत सुनिश्चित कराने को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष गोकुल यादव, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष आनंद सागर, प्रखंड सचिव प्रमोद यादव, बाटुल बाउरी, गौरव वर्मा, पोटका बाउरी, राजन यादव, राज वर्मा, नाथन बाउरी, मनोज कुंवर, गणेश बाउरी, उमेश बाउरी, बजरंगी यादव, राजवीर राज, कार्तिक कुमार, रतन यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें