Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsAdministration Launches Anti-Encroachment Drive in Basukinath for Mahashivratri

बासुकीनाथ में दूसरे दिन भी चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

महाशिवरात्रि के अवसर पर बासुकीनाथ में शिव भक्तों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। अधिकारियों ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थलों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSat, 22 Feb 2025 03:13 AM
share Share
Follow Us on
बासुकीनाथ में दूसरे दिन भी चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

जरमुंडी, प्रतिनिधि। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बासुकीनाथ आने वाले शिव भक्तों को कोई परेशानी नहीं हो इसको लेकर लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी बासुकीनाथ के मेला क्षेत्र में प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान जरमुंडी सीओ संजय कुमार, एसडीपीओ अमित कच्छप व पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल ने संयुक्त रूप से बासुकीनाथ नागनाथ चौक, शिवगंगा तट व मेला क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में अतिक्रमण हटाओ अभियान सख्ती पूर्वक चलाया। पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी सूरत में मेला क्षेत्र अथवा मंदिर जाने वाले मार्ग में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिन स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया है उन स्थानों पर दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर दुकानदार का सामान जप्त किया जाएगा एवं दुकानदार पर जुर्माना लगाते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान मंदिर व शिवगंगा जानेवाले सभी मार्ग से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान दुकानदारों को बीच सड़क पर दुकानें नहीं लगाने की सख्त हिदायत दी। सड़क किनारे नालियों पर से दुकान हटाने का भी सख्त निर्देश दिया। पदाधिकारियों के अगुवाई में पुलिस बल के साथ बासुकीनाथ में अतिक्रमण हटाए जाने का अभियान सख्ती पूर्वक चलाया गया। इस अभियान में पानी टंकी, शिवगंगा रोड, बेलगुमा रोड, नागनाथ चौक, नगर पंचायत रोड एवं अन्य स्थलों पर सड़क में अथवा सड़क किनारे लगाये गए दुकानों को हटाया व सड़क पर रखे दुकान की सामग्री व गुमटी को हटवाया गया।

इधर मेला क्षेत्र और बासुकीनाथ में सड़क किनारे दुकान लगाने वाले फुटपाथ दुकानदारों ने कहा कि रोजी-रोटी व घर चलाने की मजबूरी है इसीलिए जिल्लत का सामना करते हुए दुकान लगाने की मजबूरी है। प्रशासन उनके साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करें एवं फुटपाथ पर दुकान लगाने के लिए स्थल की व्यवस्था कर दे। वहीं अतिक्रमण किए जाने से परेशान नागरिकों का मानना है कि अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार चलते रहना चाहिए। अतिक्रमण हटाए जाने से बाजार क्षेत्र, व्यवस्थित दिखेगा और आवागमन में होनेवाली परेशानी से लोगों को निजात मिलेगी। सीओ संजय कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रशासन के द्वारा लगातार चलाया जाएगा। इस मौके पर बासुकीनाथ नगर पंचायत के कर्मी, अंचलकर्मी, पुलिस पदाधिकारी व भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें