टीबी खोज अभियान को लेकर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सरैयाहाट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सक्रिय टीबी खोज अभियान का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बताया गया कि 2024 से दवा खा रहे रोगियों के परिवार के सभी सदस्यों की टीबी जांच की...

सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित सभा भवन में सक्रिय टीबी खोज अभियान के तहत एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षक के रूप में फ्रांसिस बबलू सोरेन, बीपीएम रॉबिंसन मरांडी, एचई सुशील कुमार दास मौजूद थे। इस कार्यक्रम में बताया गया की सक्रिय टीवी खोज अभियान कार्यक्रम के तहत 2024 जनवरी से जो भी रोगी दवा खा रहे हैं, वैसे रोगी के समस्त परिवार के सदस्यों का टीबी जांच कराया जाएगा। जांचोपरांत टीवी पॉजिटिव पाए जाने पर उनका मुफ्त में इलाज किया जाएगा। साथ ही नेगेटिव होने पर परिवार के सदस्यों का सी व्हाइट टीवी स्क्रीन टेस्ट किया जाएगा। साथ ही अवसर पर जन औषधि दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी व एएनएम ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।