बासुकीनाथ में फाल्गुन शुक्ल पंचमी पर जुटी श्रद्धालुओं की भीड़
बासुकीनाथ मंदिर के प्रशाल और प्रांगण में धार्मिक अनुष्ठानों को लेकर श्रद्धालुओं का रहा जमावड़ा बासुकीनाथ मंदिर के प्रशाल और प्रांगण में धार्मिक...
बासुकीनाथ में फाल्गुन शुक्ल पंचमी पर जुटी श्रद्धालुओं की भीड़
जरमुंडी। कोविड-19 को लेकर सालभर से बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना पर लागू प्रतिबंध हटाए जाने के बाद फौजदारी दरबार में श्रद्धालु भक्तों का तांता अनवरत लगा हुआ है। देशभर के विभिन्न प्रांतों और स्थानों से भक्तों की भीड़ जुट रही है। फाल्गुन शुक्ल पंचमी की तिथि के उपलक्ष्य पर गुरुवार को भी बाबा बासुकीनाथ के फौजदारी दरबार में श्रद्धालु अपनी अपनी फरियाद लेकर हाजिरी लगाने पहुंचे। फाल्गुन शुक्ल पंचमी की विशेष तिथि के दौरान बाबा बासुकीनाथ मंदिर में गुरुवार को धार्मिक अनुष्ठानों को आस्था की भीड़ एक बार फिर नजर आई। शुक्ल पंचमी के विशिष्ट तिथि पर देशभर के विभिन्न स्थानों से बासुकीनाथ मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने बच्चों का चूड़ाकरण-मुंडन संस्कार से लेकर ग्रह पीड़ा और दोषों के निवारण एवं रोग-व्याधियों के प्रशमनार्थ ब्राह्मण पंडितोंं से अरिष्ट ग्रहों और महामृत्युंजय जप संपन्न करवाया। शुक्ल पंचमी के उपलक्ष्य पर जन्म कुंडली में विशेषकर कालसर्प से पीड़ित जातकों द्वारा बहुतायत में शांति पूजन भी करवाया। देश के कोने कोने से आये भक्तों ने बाबा बासुकीनाथ का पूजन करने के साथ साथ तीर्थ पुरोहितों के द्वारा रुद्राभिषेक अष्टाध्याई पाठ व अन्य कर्मकांड संपन्न करवाए। फौजदारी बाबा बासुकीनाथ की पूजा अर्चना और जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ हजारोंं की संख्या मे दिन भर मंदिर प्रांगण में जुटी रही। गुरुवार को विभिन्न पूजा अनुष्ठान के लिए बिहार, बंगाल, यूपी सहित विभिन्न राज्यों के भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तों ने श्रृंगार पूजन, गठबंधन, ध्वजारोहण भी करवाया। फाल्गुन शुक्ल पंचमी पर गुरुवार को करीब 35 हजार भक्तों ने भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।