Hindi NewsJharkhand NewsDumka News415 Bicycles Distributed to Students in Masaliya Block Camp

छात्र-छात्राओं के बीच हुआ 415 साइकिल का वितरण

मसलिया प्रखंड परिसर में शुक्रवार को 415 साइकिलों का वितरण किया गया। बीआरपी मुकेश कुमार ने बताया कि कुल 2400 साइकिलों का वितरण होना है, जिसमें से 865 साइकिलें पहले ही वितरित की जा चुकी हैं। इस वितरण से...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाFri, 17 Jan 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on

मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड परिसर में शुक्रवार को शिविर लगाकर स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच बीआरपी मुकेश कुमार की उपस्थिति में 415 साइकिल का वितरण किया गया। इस संबंध में बीआरपी मुकेश कुमार ने बताया कि मसलिया प्रखंड क्षेत्र के अष्टम वर्ग छात्र छत्राओं के बीच कुल 2400 साइकिल का वितरण किया जाना है। जिसमें से अबतक 865 साइकिल वितरण किया जा चुका है। शुक्रवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय, हथियापाथर, पाटनपुर, तालडंगाल, सुगापहाड़ी, बिक्रमपुर, झिलुवा, सिद्पहाड़ी, बड़ाचपुड़िया, गोलपुर, रानीघागर, लहरजोरिया मध्य विद्यालय के छात्र छत्राओं के बीच कुल 415 साइकिल का वितरण किया गया। दूर के गांव से पैदल विद्यालय आने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा निःशुल्क साइकिल मिलने से छात्र -छात्राओं सहित उपस्थित अभिभावकों में काफी खुशी देखी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें