Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमका19 new corona infected found in Dumka district

दुमका जिला में 19 नए कोरोना संक्रमित मिले

दुमका। वरीय संवाददाता धवार को दुमका जिला में 19 नए कोरोना संक्रमित मिले। इसके साथ ही जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़ कर 63 हो गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाThu, 1 April 2021 03:51 AM
share Share

दुमका जिला में 19 नए कोरोना संक्रमित मिले

दुमका। वरीय संवाददाता

बुधवार को दुमका जिला में 19 नए कोरोना संक्रमित मिले। इसके साथ ही जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़ कर 63 हो गई है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड 19 अपडेट के मुताबिक बुधवार को कुल 503 सैंपल की जांच की गई। इसमें 19 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। बुधवार को सर्वाधिक 14 लोग दुमका में संक्रमित पाए गए। वहीं मसलिया में एक,सरैयाहाट में 2 और शिकारीपाड़ा में 2 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए गए हैं। शुरु से लेकर अब तक दुमका जिला में कुल 1486 कोरोना संक्रमित मिले थे। उनमें 1408 लोग स्वस्थ्य हो गए। यह जानकारी दुमका के सिविल सर्जन डॉ.एके झा ने दी।

बिना मास्क घर से बाहर न निकले:उपायुक्त

बुधवार को 19 नए कोरोना संक्रमित केस मिलने के बाद उपायुक्त राजेश्वरी बी ने लोगों से अपील कि है कि बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलें। अफवाहों से दूर रहें। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। सामाजिक दूरी का पालन करें एवं हमेशा मास्क का उपयोग करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें