Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमका1455 samples tested 10 people found corona infected

1455 सैंपल की हुई जांच,10 लोग कोरोना संक्रमित मिले

दुमका। प्रतिनिधि ना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इधर सिविल सर्जन डॉ.एके झा से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को जिले में 1455 सैंपल की जांच की गई। इसमें 1445 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव पाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाMon, 28 Sep 2020 03:45 AM
share Share

रविवार को दुमका जिला में 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। उपायुक्त राजेश्वरी बी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार को मिले 10 कोरोना संक्रमितों के साथ ही अब तक दुमका जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 985 हो गई है। उनमें 233 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

इधर सिविल सर्जन डॉ.एके झा से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को जिले में 1455 सैंपल की जांच की गई। इसमें 1445 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। 10 स़क्रमित पाए गए मरीजों में 5 दुमका शहर के हैं जबकि काठीकुंड एवं सरैयाहाट में दो-दो और मसिलया में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। दुमका शहर में 2 लोग श्रीरामपाड़ा में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं शिवसुन्दरी रोड, दुर्गास्थान रोड और मारवाड़ी चौक पर एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है।

बिना मास्क के घर से बाहर निकले तो कार्रवाई: उपायुक्त

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने लोगों से अपील कि है कि बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलें। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, सामाजिक दूरी का पालन करें। जिला में बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर सरकार द्वारा निर्धारित जुर्माना लगाया जाएगा एवं दण्डनात्मक कार्रवाई की जाएगी। अपने घर से अनावश्यक बाहर नहीं निकलें एवं अफवाहों से दूर रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें