Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादYouth Caught Stealing Generators in Govindpur with Community Help

बंद कोयला डिपो से जेनरेटर चोरी करते एक गिरफ्तार, तीन फरार

लगातार हो रही चोरी की घटना के बाद से ही ग्रामीण आरोपियों की टोह में

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 2 Nov 2024 01:37 AM
share Share

गोविंदपुर, प्रतिनिधि। गोविंदपुर थाना अंतर्गत गायडेहरा निवासी इम्तियाज अंसारी नामक युवक को चोरी करते ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से पकड़ा। पुलिस ने उसकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है। इस संबंध में राहुल सिंह के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली ने बताया कि इम्तियाज अंसारी समेत चार युवक दोपहर करीब तीन बजे गोविंदपुर थाना अंतर्गत जियलगढ़ा स्थित मनोज सिंह के बंद पड़े कोयला डिपो में चोरी कर रहा था। वह जेनरेटर को बाहर निकाल कर काट रहा था। इसके पूर्व भी उक्त बंद पड़े डिपो में चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है। बताया जाता है कि पहले ही गेट काट कर ले गए थे। दो दिनों पूर्व डिपो से सटे समाजसेवी शरत दुदानी की चहारदीवारी से भी लोहे के सामान, इनवर्टर, केबल आदि की चोरी हुई थी। इस संबंध में श्री दुदानी ने गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर को घटना की लिखित जानकारी दी थी। उस इलाके में चोरी की लगातार घटनाएं हो रही थी। इस कारण पुलिस भी सतर्क थी और ग्रामीणों ने निगरानी रखनी शुरू कर दी थी। इस बीच शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे चार युवक जेनरेटर निकाल कर काट रहे थे। ग्रामीणों ने गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली को सूचना दे दी। इंस्पेक्टर ने अवर निरीक्षक दिनेश प्रसाद मेहता को दलबल के साथ भेजा। पुलिस व ग्रामीणों ने घेराबंदी कर इम्तियाज अंसारी को पकड़ लिया। जबकि तीन युवक अपनी बाइक छोड़ भागने में सफल रहे। पुलिस ने इम्तियाज को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया व गोविंदपुर हाजत में बंद कर दिया है। पुलिस ने घटनास्थल से भारी संख्या में रिंच, सिलाई रिंच, मशीन काटने व खोलने का यंत्र व टुकड़ों में कटा हुआ जेनरेटर बरामद किया है। पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी यूट्यूबर है जो कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।

बताया कि जहां से आरोपी चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे वह बंद डिपो मनोज कुमार सिंह का है। इस संबंध में मनोज कुमार सिंह के रिश्तेदार राहुल सिंह के आवेदन पर पुलिस ने चोरी और माल बरामदगी की शिकायत की है। पुलिस आरोपी इम्तियाज को शनिवार को जेल भेजेगी। पुलिस ने बाइक (जेएच 10सीवाई/1183) जब्त किया है जिसपर प्रेस लिखा हुआ है। वहीं मौके से जेएच 10 बीपी/5598 व जेएच 10 एए/1559 नंबर की भी बाइक जब्त की गई है जो फरार हो चुके आरोपियों की है। इम्तियाज ने कांड में शामिल अपने साथियों के भी नाम बताएं हैं। पुलिस उक्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

जब धौंस काम नहीं आया तो गिड़गिड़ाने लगा

ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने जब इम्तियाज अंसारी को पकड़ लिया तो पहले तो वह ग्रामीणों व पुलिस को धौंस दिखाने लगा कि वह एक चैनल का रिपोर्टर है। जब धौंस काम नहीं आया तो वह गिड़गिड़ाने लगा। उसने यह भी कहा कि उससे गलती हो गई है। एक बार माफ कर दिया जाए। इम्तियाज महुदा का रहने वाला है। वह गायडेहरा में अपनी ससुराल में रहता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें