सुलेशन की लत में फंसता जा रहे है किशोर, कर रहे है चोरी
झरिया प्रतिनिधि झरिया प्रतिनिधि झरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों में युवा एवं किशोर सुलेशन की लत में फंसते जा रहे हैं। इस दलदल में 5 साल क

झरिया। झरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों में युवा एवं किशोर सुलेशन की लत में फंसते जा रहे हैं। इस दलदल में 5 साल के बच्चे से लेकर 15 साल के किशोर तक फंस रहे हैं। इन नशेड़ियों को रोजाना सड़क के किनारे या गली मोहल्ले में देखना आम बात हो गई है। दस रुपये के सुलेशन से घंटों नशे में धूत रहते हैं। छोटे-छोटे बच्चे कभी-कभी पैसे मांगने के बहाने मंदिर एवं घरों में घुसकर चोरी की घटना का अंजाम भी दे रहे हैं। 15 मई 2024 को मानबाद निवासी रमेश केसरी राधा कृष्ण मंदिर में अपना बैग रखकर मंदिर का अंदर गया। तभी एक किशोर आया और बैग को लेकर भाग खड़ा हुआ। सारी घटनाए सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद बैग बरामद कर लिया गया था। वहीं छोटे-छोटे बच्चों सुलेशन की लत में झरिया सब्जी पट्टी में बाजार करने आये लोगों के पॉकेट से मोबाइल निकाल कर फरार हो रहे है। छोटे बच्चे होने कर लोग डॉट फटकार कर छोड़ देते है। पहले दुकानों में सुलेशन बिक्री की पाबंदी थी। लेकिन अब खुलेआम दुकानों में सुलेशन के बिक्री हो रही है। जिसके कारण इन छोटे-छोटे बच्चों को सुलेशन आसानी से मिल रहा है। झरिया इंसपेक्टर शशि रंजन कुमार ने बताया कि अगर इस तरह की घटनाएं हो रही तो गंभीर मामला है। पुलिस कार्रवाई करेगी। साथ ही नशामुक्ति जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।