Notification Icon

वाट्सएप से भी कर सकते हैं गैस की बुकिंग

बुकिंग करने के बाद 48 घंटे के अंदर पहुंचेंगे गैस आपके घरबुकिंग करने के बाद 48 घंटे के अंदर पहुंचेंगे गैस आपके घरबुकिंग करने के बाद 48 घंटे के अंदर पहुंचेंगे गैस आपके घरबुकिंग करने के बाद 48 घंटे के...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 3 Sep 2020 10:45 PM
share Share

अब वाट्सएप एवं कॉल के जरिए भी गैस की बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए विभिन्न कंपनियों ने फोन नंबर जारी कर दिया। बुकिंग के बाद दो दिन के अंदर गैस सिलिंडर आपके घर तक पहुंच जाएगा। अगर नहीं मिला तो शिकायत भी ऑनलाइन की जा सकेगी। अपने रजिस्टर्ड नंबर से भारत गैस के लिए वाट्सएप नंबर 1800224344 एवं कॉल 7710955555 पर करें। इंडियन के लिए वाट्सएप 7588888824 व कॉल 9708024365 नंबर एवं एचपी के लिए वाट्सएप 9222201122और 8987523456/947072345 पर कॉल कर सकते है। अगर एसएमएस के जरिए आपका नंबर नहीं लग रहा है तो आप कॉल या वाट्सएप से अपना मैसेज छोड़ दीजिए तुरंत आपका नंबर लग जाएगा और इससे संबंधित जानकारी भी आपको मिल जाएगी। अभी गैस एजेंसी में एसएमएस के जरिए गैस का नंबर नहीं लग पा रहा है। इसलिए आप कॉल कर अपना नंबर लगा सकते हैं। यह निशुल्क नंबर है। इतना ही संबंधित गैस के नाम से एक एप भी गूगल प्ले से डाउनलोड कर अपने रजिस्ट्रर्ड नंबर से एसएमएस एवं ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें