आशाकोठी खटाल में पुलिस की कार्यवाई के खिलाफ यादव समाज का प्रदर्शन
धनबाद के आशाकोठी खटाल में यादव समाज ने पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी रणधीर वर्मा चौक से सिटी सेंटर तक पहुंचे और धरना दिया। वक्ताओं ने पुलिस द्वारा एकतरफा कार्रवाई और खटाल में...
धनबाद, वरीय संवाददाता आशाकोठी खटाल में पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ यादव समाज ने प्रदर्शन किया। शुक्रवार को समाज के लोग रणधीर वर्मा चौक पर जुटे। यहां से काफी संख्या में बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन करते हुए एलसी रोड से सिटी सेंटर पहुंचे। प्रदर्शनकारी पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। उनके साथ काफी संख्या पुलिस भी साथ चल रही थी।
सिटी सेंटर से जुलूस की शक्ल में प्रदर्शनकारी वापस रणधीर वर्मा चौक पहुंचे। यहां धरना पर बैठ गए। वक्ताओं ने कहा कि मधुबन हिलटॉप आउटसोर्सिंग में बाउंड्रीवॉल बनाने को लेकर झड़प हुई थी, जिसमें कारू यादव और गिरिडीह आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी पर आरोप लगा, लेकिन पुलिस ने वहां एकतरफा कार्रवाई करते हुए कारू को उसके मार्केट से गिरफ्तार करने का प्रयास किया। आक्रोश में वहां मौजूद भीड़ ने पथराव किया और डीएसपी के सिर पर चोट लग गई। उस दिन से प्रशासन ने कारू पर भीषण करवाई करते हुए आम और निर्दोष लोगों पर भी दर्जनों मुकदमे लाद दिए।
एकतरफा कार्रवाई करते हुए खटाल को तोड़ा
वक्ताओं ने कहा कि जांच के नाम पर खटाल में एक-एक घर को पुलिस ने तहस-नहस कर दिया। घर में रखे टीवी, फ्रिज और मौजूद दर्जनों बाइक को तोड़ दिया। महिलाओं से निम्न स्तर का व्यवहार किया गया। खटाल में सभी पुरुषों को उठा लिया गया। कई लोगों को डर से भागना पड़ा। नतीजा मवेशियों में भुखमरी की स्थिति हो गई। बदले की कारवाई करते हुए प्रशासन खटाल की जबरन मापी करा कर ध्वस्त करने की योजना बनाया रहा है। इस मौके पर आरएन यादव, राघवेन्द्र प्रताप यादव, राधेश्याम यादव, विशाल यादव, बिजेंदर यादव, सुधीर यादव, बैजनाथ यादव, अशोक यादव, ऋषिकांत यादव, बसंत यादव, गोपाल यादव, संतोष यादव, भुट्टा यादव, सुरेंद्र यादव, राजू, बबलु, मक्कु, विजय आनंद आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।