मच्छरदानी का इस्तेमाल मलेरिया से बचाव का सरल तरीका : सीएस
धनबाद में विश्व मलेरिया दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता बढ़ाने के लिए रैली का आयोजन किया। रैली की शुरुआत सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हुई, जहां सिविल सर्जन ने इसे हरी झंडी दिखाई। स्वास्थ्य...

धनबाद, प्रमुख संवाददाता। विश्व मलेरिया दिवस पर शुक्रवार को लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने रैली निकाली। इसकी शुरुआत सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) से हुई। सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने हरी झंडी दिखाकर उसे रवाना किया। मौके पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार, डब्ल्यूएचओ के सीएमओ डॉ अमित कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉ अनिता चौधरी, जिला मलेरिया समन्वयक रमेश सिंह व मृत्युंजय कुमार समेत कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। रैली में एएनएम, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों ने शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया और मलेरिया के लक्षण, जांच व इलाज के प्रति लोगों को जागरूक किया। सिविल सर्जन ने कहा कि मलेरिया से बचाव ही सबसे प्रभावी उपाय मच्छरदानी का इस्तेमाल है। उन्होंने लोगों से रात में सोते समय मच्छरदानी के इस्तेमाल की अपील की। कहा कि यह बीमारी से बचाव का सबसे सरल तरीका है। यह भी बताया कि सरकारी अस्पतालों में मलेरिया की जांच और इलाज की सुविधा पूरी तरह नि:शुल्क है और समय पर इलाज होने से बीमारी पूरी तरह ठीक हो सकती है। उन्होंने जलजमाव से बचने की अपील की, ताकि मच्छरो को पनपने से रोका जा सके। रैली का समापन सदर अस्पताल में हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।