डीएवी पब्लिक स्कूल महुदा में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया
महुदा के डीएवी पब्लिक स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और उनके अंधाधुंध दोहन से बचने का संदेश दिया। विद्यालय के प्रभारी...

महुदा। डीएवी पब्लिक स्कूल महुदा के प्रांगण में मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस (वर्ल्ड अर्थ डे) समारोह पूर्वक मनाया गया। मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के रूप सज्जा कर नुक्कड़ नाटक में भाग लिया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आधुनिक विकास के लिए प्राकृतिक संसाधनों का अंधाधुंध दोहन से बचने एवं उसके संरक्षण करने आदि विषयों को उठाया गया। मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य आरके सिंह ने कहा कि पृथ्वी दिवस मनाने का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण की तरफ सभी लोगों का ध्यान आकर्षित करना और यह कोशिश करना है कि सभी लोग पृथ्वी को खुशहाल बनाए रखने में योगदान दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।