Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादWorld Children s Day Celebrated in Jharia to Promote Education Among Underprivileged Kids

प्रो साल्वेटर फ्रिसिना ने 20 बच्चों को दिया स्वेटर

झरिया के दीपू धौड़ा बस्ती में 'विश्व बाल दिवस' मनाया गया। इस अवसर पर प्रो साल्वेटर फ्रिसिना ने बच्चों को ऊनी स्वेटर दिए। सामाजिक कार्यकर्ता पिनाकी रॉय ने सरकार से कोयला मजदूर के बच्चों के लिए विशेष...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 22 Nov 2024 01:17 AM
share Share

झरिया। झरिया के दीपू धौड़ा बस्ती में गुरुवार को कोलफील्ड चिल्ड्रेन क्लासेस, झरिया द्वारा कोलफील्ड के वंचित बच्चों के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 'विश्व बाल दिवस' मनाया गया। इस अवसर पर जिनेवा, स्विट्जरलैंड से आए प्रो साल्वेटर फ्रिसिना ने 20 सेट ऊनी स्वेटर भी प्रदान किए गए। बच्चे सर्दी के कपड़े पाकर काफी खुश थे। झरिया के शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता पिनाकी रॉय ने कहा कि झारखंड में शीघ्र ही नई सरकार बनेगी। हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि कोयला चूनने वाले या कोयला मजदूर के परिवार के सैकड़ों बच्चों के जीवन को उन्नत करने के लिए एक विशेष परियोजना शुरू की जाए। संध्या कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, मिट्ठी कुमारी, जिम्मी कुमार, टुनकी कुमारी, राहुल कुमार, मुस्कान कुमारी आदि को स्वेटर दिया गया। यूनिसेफ द्वारा घोषित विश्व बाल दिवस कार्यक्रम में पिनाकी रॉय के अलावा नयन दत्ता, सिमरन कुमारी, नयना कुमारी, कोमल कुमारी, मोनू कुमार, अमन कुमार और दीपूधौड़ा के लोग शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें