Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsWorkers Protest for Unpaid Annual Bonus at Mivan Steel Coal Washery

बकाया वार्षिक बोनस भुगतान की मांग को लेकर वाशरी गेट पर मजदूरों ने दिया धरना

चासनाला में पाथरडीह मिवान स्टील लिमिटेड कोल वाशरी के मजदूरों ने वार्षिक बोनस की मांग को लेकर कार्य का बहिष्कार किया। उन्होंने प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया और मुख्य गेट पर धरना दिया। मजदूर नेता सबूर...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 24 Dec 2024 01:26 AM
share Share
Follow Us on

चासनाला, प्रतिनिधि। पाथरडीह मिवान स्टील लिमिटेड कोल वाशरी में बकाया वार्षिक बोनस भुगतान की मांग को लेकर मजदूरों ने सोमवार को कार्य का बहिष्कार कर दिया। प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन किया। वहीं मजदूर वाशरी कार्यालय के मुख्य गेट पर संध्या में जाम कर धरने पर बैठ गए। मजदूर नेता सबूर गोराई ने कहा कि मजदूर अपना खून पसीना बहाकर जुगाड़ के सहारे वाशरी को करोड़ों का लाभ दिया। जिसे लेकर बीसीसीएल प्रबंधन ने वाशरी के ठेका मजदूरों को दीपावली से पूर्व बोनस का भुगतान करने का आदेश दिया। लेकिन आज तक बोनस का भुगतान नही किया गया। सिर्फ टालमटोल की नीति अपनाए हुए हैं। कहा कि मिवान व बीसीसीएल प्रबंधन एक दूसरे पर फ़ेंका फेंकी कर रहा हैं। जिसमे मजदूर पीस रहे हैं। कहा अगर मजदूरों का बोनस भुगतान नही हुआ तो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें