Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादWorker s Death Sparks Protest at BCCL Mines Family Demands Employment

संयुक्त मोर्चा ने परियोजना का कार्य किया बाधित

मृतक कर्मी के आश्रित को नियोजन देने की मांग कीमृतक कर्मी के आश्रित को नियोजन देने की मांग कीमृतक कर्मी के आश्रित को नियोजन देने की मांग कीमृतक कर्मी क

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 14 Sep 2024 08:48 PM
share Share

बाघमारा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल के ब्लॉक दो क्षेत्र अंर्तगत एबीओसीपी माइंस में कार्यरत कर्मी जितेन्द्र कुमार की मौत शनिवार की सुबह इलाज के दौरान हो गई। मृतक के आश्रित को नियोजन देने की मांग को लेकर परिजनों व संयुक्त मोर्चा ने शव को 14 नंबर हाजिरी घर के समीप रखकर माइंस का काम बाधित कर दिया। जितेन्द्र ब्लॉक दो क्षेत्र माइंस में डंपर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे। इस संबंध में मृतक की पत्नी प्रतिमा देवी ने प्रबंधन को दिए आवदेन में कहा कि विगत 12 सितंबर को प्रथम पाली की ड्यूटी से लौटने के क्रम में मेरे पति जितेंद्र कुमार की तबीयत खराब हो गई थी। उन्हें ईलाज के लिए पहले सेंट्रल अस्पताल ले गए, जहां से असर्फी अस्पताल ले जाया गया। शनिवार की सुबह ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इधर आश्रित को नियोजन देने की मांग को लेकर परियोजना का काम बाधित होने की सूचना पर प्रबंधन ने संयुक्त मोर्चा से वार्ता की। वार्ता में बनी सहमति के तहत मृतक की पत्नी को प्रोविजनल नियोजन (ट्रेनी) पत्र दिया गया। नियोजन मिलने के उपरांत आंदोलन खत्म करने की घोषणा के बाद परियोजना का काम सुचारु रूप से शुरू हो गई। वार्ता में संयुक्त मोर्चा के शरत महतो, गोपाल मिश्रा, तुलसी साव, मुरारी पांडेय, वीरेन्द्र चौहान, मनोज कुमार सिंह आदि थे, जबकि प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी टीएस चौहान, कार्मिक प्रबंधक पीके झा, विकास कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख