Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादWork on connecting Bhuli and Polytechnic sub-stations started

भूली और पॉलीटेक्निक सब स्टेशन जोड़ने का काम शुरू

धैया से भूली और भूली से पॉलीटेक्निक पावर सब स्टेशन जोड़ने का काम शुरू हो गया है। दो माह में इसे जोड़ दिया जाएगा। इससे संबंधित सब स्टेशन में तकनीकी खराबी पर दूसरे सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति की...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 9 Feb 2020 03:00 AM
share Share

धैया से भूली और भूली से पॉलीटेक्निक पावर सब स्टेशन जोड़ने का काम शुरू हो गया है। दो माह में इसे जोड़ दिया जाएगा। इससे संबंधित सब स्टेशन में तकनीकी खराबी पर दूसरे सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति की जाएगी। विभाग द्वारा तीनों सब स्टेशन को अंडरग्राउंड (यूजी) केबल बिछाकर जोड़ा जा रहा है, जिससे बरसात में आंधी व वर्षा होने पर भी बिजली संकट नहीं होगा। इसका लाभ भूली, पांडरपाला, पोलीटेक्निक, विशुनपुर, नावाडीह, झारूडीह, वासेपुर, नया बाजार आदि क्षेत्र के लोगों को मिलेगा।

अंडरग्राउंड केबल को जोड़ा जाएगा स्काडा सेंटर

अंडरग्राउंड केबल पावर सब स्टेशन से जोड़ा जा रहा है, यह सभी को स्काडा सेंटर से भी जोड़ा जाएगा। इससे खराबी आने पर तुरंत उसे दूर किया जाएगा। स्काडा सेंटर अभी 18 सब स्टेशन से जोड़ दिया गया है। बाकी सब स्टेशन को जोड़ने का काम चल रहा है।

खराबी की पहचान करती है स्काडा

क्षेत्र में बिजली खराब होने पर स्काडा के जरिए तकनीकी फॉल्ट तक की सूचना ऑन लाइन पता चलता है। इसे ठीक करने में बिजली मिस्त्री को सुविधा होगी। पहले खराबी खोजने पर मिस्त्री को भी काफी परेशानी होती थी।

धैया से भूली और भूली से पॉलिटेक्निक पावर सब स्टेशन जोड़ने का काम शुरू हो गया है। अंडर ग्राउंड तार बिछाकर पावर स्टेशन को स्काडा सेंटर से भी जोड़ा जाएगा।

- अमिताभ सोनेन, कार्यपालक अभियंता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें