Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsWomen s Rally in Dhanbad Demands Equality and Action Against Violence
खाद्य व दवाई से जीएसटी हटाने की मांग पर महिलाओं का प्रदर्शन
धनबाद में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति और सीआईटीयू कामकाजी महिला उपसमिति ने रैली निकाली। उन्होंने घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा, बलात्कार और कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाई। इसके अलावा, महंगाई रोकने और दवा...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 9 March 2025 05:10 AM

धनबाद अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) धनबाद तथा सीआईटीयू कामकाजी महिला उपसमिति धनबाद ने जिला परिषद मैदान से स्वाधीनता, समानता, नारी मुक्ति नारे के साथ रैली निकालकर रणधीर वर्मा चौक पहुंच कर प्रर्दशन किया। घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा, बलात्कार एवं कुरीतियों पर रोक लगाने की मांग की। साथ ही महंगाई पर रोक, दवा एवं खाद्य वस्तु पर सरकार जीएसटी बंद करने की मांग की। मौके पर काबेरी अड्डे, मीरा सिंह, रेखा मुखर्जी, अनिता महतो, ललिता मोदी, सोरीबाला मोदी, सुषमा मोदी, रानी मिश्रा, सविता देवी आदि थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।