Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsWomen Protest Against Water Supply Disruption in Mahuda Village

नियमित जलापूर्ति की मांग को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

महुदा की सिंगड़ा बस्ती की महिलाओं ने जलापूर्ति योजना में पिछले दो सप्ताह से पानी नहीं मिलने पर प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि पानी की अनुपलब्धता के कारण उन्हें दो किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 30 Dec 2024 01:22 AM
share Share
Follow Us on
नियमित जलापूर्ति की मांग को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

महुदा, प्रतिनिधि। सिंगड़ा बस्ती की महिलाओं ने महुदा ग्रामीण जलापूर्ति योजना से पिछले दो सप्ताह से पानी नहीं मिलने पर रविवार को पीएचईडी विभाग एवं संवेदक के खिलाफ प्रदर्शन किया। दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने बर्तन लेकर सड़क पर बैठक कर पानी की मांग की। इस संबंध में ग्रामीण महिला लखी देवी ने बताया कि महुदा ग्रामीण जलापूर्ति योजना से जलापूर्ति बाधित होने से गांव के लोगों को दो किलोमीटर दूर से पानी लाकर अपनी जरूरतों को पूरा करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से कभी भी पानी नहीं दिया जाता है। इस संबंध में पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता मोहन मंडल ने बताया कि संवेदक अजय सिंह के द्वारा जलापूर्ति योजना में कार्य कर रहे कर्मियों को तीन माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। इस कारण कर्मियों ने मोटर पंप में ताला मारकर पानी बंद कर दिया है। इसकी जानकारी जिला के उच्च पदाधिकारी को दी गयी। संवेदक के द्वारा पेयजल आपुर्ति संचालन करने में घोर लापरवाही बरती जा रही है। मौके पर लखी देवी, पोद्दा देवी, सोनिया देवी, बेगिया देवी, कुंती देवी, रेखा देवी, बुलू देवी, दासी देवी, जोशना देवी अंजना देवी, भक्तु राय, टिंकू दास आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें