शराब बंद कराने के लिए महिलाओं ने हल्ला बोला
महिलाओं ने चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के तांतीकनाली बस्ती में शराब बिक्री बंद कराने के लिए अभियान चलाया। उन्होंने गांव में अवैध शराब की दुकानों के खिलाफ संकल्प लिया और कहा कि इससे बच्चों पर नकारात्मक...
पंचेत, प्रतिनिधि। शराब बिक्री बंद कराने के लिए महिलाओं ने शनिवार को चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के तांतीकनाली बस्ती में अभियान चलाकर हल्ला बोला। गांव में शराब दुकान नहीं चलने देने का संकल्प लिया। महिलाओं ने कहा कि गांव में 15-20 की संख्या में अवैध शराब की दुकानें चल रही है। इसके कारण यहां के बच्चे बिगड़ रहे हैं। घर व गांव का माहौल खराब हो रहा है। आए दिन गांव में झगड़ा होते रहता है। बाहर से असामाजिक तत्वों का आना-जाना यहां लगा रहता है। महिलाओं ने संकल्प लिया के गांव में अवैध रूप से शराब बचने नहीं देंगे। यदि कोई बेचता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए थाना प्रभारी को सूचित करेंगे। मौके पर झामुमो के चिरकुंडा नगर अध्यक्ष रंजीत बाउरी, हिमल रखा, पूर्व पार्षद मिता बाउरी, समाजसेवी मनोरंजन बाउरी, अनिल बाउरी, छाया राखा, रेखा बारी, सीता बाउरी सहित महिलाएं उपस्थित थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।