Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsWomen Celebrate Godhan Puja for Brothers Long Life in Sijua Area
सिजुआ में महिलाओं व युवतियों ने की गोधन पूजा
सिजुआ क्षेत्र में महिलाओं और युवतियों ने अपने भाईयों की दीघार्यु के लिए गोधन पूजा मनाई। सभी ने 10 नंबर हनुमान मंदिर में एकजुट होकर पूजा की। इस अवसर पर गोबर से घर और मंदिर के द्वार को घेरकर तिलक लगाते...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 4 Nov 2024 01:27 AM
सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ क्षेत्र सहित आसपास के इलाके में गोधन की पूजा युवतियों व महिलाओं ने मनाया। सभी ने अपने अपने भाईयों की दीघार्यु के लिए रविवार को बहनों ने गोधन पूजा की। सिजुआ 10 नंबर हनुमान मंदिर प्रांगण में सभी एकजुट होकर पूजा अर्चना की। साथ ही क्षेत्र के तेतुलमारी, जोगता, ईस्ट बसूरिया, अंगारपथरा, गजलीटांड़, वेस्ट मोदीडीह आदि जगहों में इस पर्व को मनाया गया। महिलाओं व युवतियों ने घर व मंदिर की द्वार पर गोबर का चारों ओर घेर कर पूजा की। अपने अपने भाई को तिलक लगाकर दीर्घायु होने की भगवान से प्राथना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।