Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादWoman Protests for Marriage in Mahuda After Boyfriend s Engagement

प्रेमी से शादी करवाने की मांग को लेकर धरना पर बैठी प्रेमिका

इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद तीन वर्ष से नागपुर में पति-पत्नी की तरह रह रहे थे प्रेमी-प्रेमिकाइंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद तीन वर्ष से नागपुर में पति-

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 5 Sep 2024 08:09 PM
share Share

महुदा, प्रतिनिधि। महुदा थाना क्षेत्र के काण्ड्रा बस्ती में गुरूवार को धनबाद से आयी एक महिला ने अपने प्रेमी से शादी करवाने की मांग को लेकर बस्ती में धरने पर बैठ गई। धरने पर बैठने के बाद आसपास के लोग जुटे तथा महिला से पूछताछ की। पूछे जाने पर महिला ने बताया कि काण्ड्रा बस्ती निवासी इमरान शेख के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दोनों की दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के करीब आ गए तथा तीन वर्ष से दोनों महाराष्ट्र के नागपुर में एक किराए के मकान में पति-पत्नी की तरह रहते थे। महिला ने बताया कि वह नागपुर में नौकरी करती है तथा इमरान भी नागपुर में नौकरी करता है। इमरान ने उससे वादा किया था कि वह उसके साथ निकाह कर लेगा। परंतु वह जब भी इमरान से निकाह की बात करती है तो वह बहाने बनाकर टाल देता है। उसने बताया कि कुछ दिन पहले इमरान उसे अकेला छोड़कर अपने गांव चला आया। इसी बीच उसे पता चला कि उसके प्रेमी की शादी तय हो गयी है। यह जानकारी मिलते ही वह नागपुर से धनबाद तथा धनबाद से महुदा के काण्ड्रा बस्ती पहुंचकर धरना पर बैठ गई। गांव वालों ने इसकी सूचना महुदा पुलिस को दी। सूचना पाकर महुदा पुलिस काण्ड्रा बस्ती पहुंची तथा महिला को अपने साथ थाना ले गई। इस संबंध में काण्ड्रा बस्ती मस्जिद मोहल्ला के सदर शाहबाज खान ने बताया कि मामला उनकी जानकारी में आया है। अगर वे लोग पंचायत के पास आएंगे तो पंचों के साथ विचार विमर्श कर उचित निर्णय लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख