नई जलमीनार में पानी पहुंचने से पहले फट गई पाइपलाइन
धनबाद के भूली में नगर निगम ने दो नई जलमीनारों में पानी पहुंचाने के लिए पाइप खोले। लेकिन पाइपलाइन में लीकेज के कारण तीन जगहों पर पाइप फट गई, जिससे शक्ति मार्केट में पानी बहने लगा। आधे घंटे तक पानी की...
धनबाद, प्रमुख संवाददाता भूली में बनी दो नई जलमीनारों में पानी पहुंचाने के लिए नगर निगम ने गुरुवार को पानी खोला। पानी खुलते ही भूली में ही तीन जगहों पर ही पाइप फट गई और पूरा पानी सड़क पर बहने लगा।
शहरी जलापूर्ति योजना के तहत भूली में 10 साल पहले बने दो जल मीनारों में पानी पहुंचाना है। इसी क्रम में जैसे ही वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी खोला गया वर्षों पुरानी पाइपलाइन में लीकेज की वजह से यह तीन जगह पर फट गई। भूली के शक्ति मार्केट में यह पानी बहते हुए कई दुकानों में भी प्रवेश कर गया। बीच सड़क पर पानी की धार इतनी तेज थी कि मानो। बरसात का मौसम आ गया हो। लगभग आधे घंटे तक पानी बहता गया और पूरा शक्ति मार्केट का इलाका पानी पानी हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।