Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsWater Leakage Crisis in Jorapokhar Thousands of Gallons Wasted Daily

वाल्व व पाइप लीकेज से हजारों गैलन पानी बर्बाद

जोड़ापोखर में झारिया सिंदरी मुख्य मार्ग पर फुसबंग्ला बैंक के समीप झमाडा का पाइप व वाल्व लीक हो रहा है। इससे हजारों गैलन पानी बर्बाद हो रहा है और नालियों में पानी भरने से दुकानों और सड़कों में भी समस्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 25 April 2025 04:28 PM
share Share
Follow Us on
वाल्व व पाइप लीकेज से हजारों गैलन पानी बर्बाद

जोड़ापोखर। झारिया सिंदरी मुख्य मार्ग फुसबंग्ला बैंक के समीप झमाडा का पाइप व वाल्व लीक होने के कारण प्रतिदिन हजारों गैलन पानी बर्बाद हो रहा है। लीकेज पानी नाली में जमा होता है। और नाली से होकर गुजरे हुए लीकेज पाइप लाइन से घरों में पहुंच रहा है। इसके अलावा नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क और दुकानों में घुस रहा है। लोग परेशान हैं। करीब आधा दर्जन दुकानदार इससे प्रभावित है। लोगों ने इसकी सूचना झमाडा के अधिकारियों को दी है। लोगों ने बताया कि वाल्व के पास लीकेज है । इसके अलावा पाइप में भी कई जगह लीकेज है। जिसके कारण पानी बहता रहता है। राहगीर स्कूली बच्चों को भी आने-जाने में काफी दिक्कत होती है। लीकेज के कारण एक तरफ पानी की समस्या है। तो दूसरी तरफ पानी बर्बाद हो रहा है और आम लोग परेशान भी हो रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें