पीट वाटर की समस्या को लेकर टुंडी विधायक को दिया ज्ञापन
सिजुआ के तेतुलमारी कोलियरी क्षेत्र में तीन महीने से पीएसटी पिट वाटर बंद है, जिससे स्थानीय लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सामाजिक संस्था समर्पण ने विधायक मथुरा प्रसाद महतो को ज्ञापन...
सिजुआ। बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र संख्या पांच द्वारा संचालित तेतुलमारी कोलियरी की पीएसटी पिट वाटर (खदान का पानी) करीब तीन महीने से बंद है। इसके कारण तेतुलमारी कोलियरी क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों में लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं। क्षेत्र के तेतुलमारी जीरो सीम, चंदौर पहाड़ी, खास सिजुआ, दलाहीटांड, मोदीडीह आदि जगहों में रहने वाले वाले सभी कोल कर्मी व आम लोगों के समक्ष पिट वाटर की समस्या उत्पन्न हो गई है। सामाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दीपेश चौहान ने गुरुवार को टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को इस संबंध में एक ज्ञापन दिया है। दिपेश ने बताया कि पिट वाटर की सप्लाई बंद कर देने से लोगों में आक्रोश है। मौके पर संस्था के सक्रिय सदस्य राहुल दास, धीरज सिंह, सोनू कुमार, रोहित चौहान, सौरभ कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।