Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादVoting Process Begins in Jorapokhar Security and Facilities Ensured at Polling Stations

ऑब्जर्वर ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा

झरिया विधानसभा क्षेत्र के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में 82 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया है। बीएसएफ जवानों और मतदान कर्मियों ने ईवीएम के साथ बूथों पर पहुंचकर सुरक्षा सुनिश्चित की है। निर्वाचन आयोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 20 Nov 2024 12:57 AM
share Share

जोड़ापोखर/अलकडीहा हिटी। झरिया विधानसभा सभा क्षेत्र के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में 82 मतदान केंद्र हैं । बीएसएफ जवानों के साथ-साथ सभी मतदान कर्मी ईवीएम के साथ पहुंचे हैं। ईवीएम के साथ मतदान कर्मी के पहुंचने पर तैनात बीएसएफ के जवान किसी भी बाहरी व्यक्ति को बूथ के अंदर जाने नहीं दे रहे हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा साफ-सफाई, शौचालय, पानी आदि की व्यवस्था है। थाना प्रभारी राजेश सिन्हा ने ऑब्जर्वर के साथ बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं। पुलिस पूरी टीम के साथ बूथ पर निगरानी रखे हुए हैं। तिसरा थाना क्षेत्र के आदर्श श्रमिक उच्च विद्यालय गोलकडीह की बूथ संख्या 242,243 में बीएसएफ जवान के साथ-साथ मतदान कर्मी ईवीएम के साथ पहुंच गए हैं। इसके अलावा सिंदरी विधानसभा के बंगालीकोठी स्थत बूथ संख्या 277,278 ईवीएम के साथ मतदान कर्मी पहुंचे। यहां पर चार बूथ है। निर्वाचन आयोग द्वारा सफाई, शौचालय, पानी आदि की व्यवस्था हो गई है। यहां ऑब्जर्वर तथा पुलिस अधिकारियों ने बूथों का निरीक्षण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें