Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsVoting Preparations Complete in Sindri All Polling Stations Ready for Peaceful Elections

सिंदरी के सभी 54 बूथों पर मतदान की प्रशासनिक तैयारी पूरी

सिंदरी के वार्ड संख्या 53, 54, 55 के सभी 54 मतदान केंद्रों पर मतदान की तैयारी पूरी हो गई है। बीडीओ प्रभाष चंद्र दास ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारी और कर्मी पहुंच गए हैं। दिव्यांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 20 Nov 2024 12:57 AM
share Share
Follow Us on

सिंदरी, प्रतिनिधि। सिंदरी स्थित वार्ड संख्या 53, 54, 55 के सभी 54 मतदान केंद्रों पर मतदान की तैयारी पूरी हो गई है। बीडीओ बलियापुर सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रभाष चंद्र दास ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए पीठासीन पदाधिकारी और सहयोगी मतदान कर्मी पहुंच गए हैं। शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्र अब आदर्श मतदान केंद्र बना दिए गए हैं। इसलिए सभी मतदान केंद्र पर समाज कल्याण विभाग के द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हिल चेयर की व्यवस्था की गई है। सभी मतदान केंद्र पर हेल्प डेस्क, बीएलओ और वालंटियर रहेंगे। मतदाताओं के लिए पीने के पानी की भी व्यवस्था की गई है। लोग निर्भीकता से मतदान करें। इसके लिए प्रशासनिक व्यवस्था पूरी कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें