ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं वोटर कार्ड और मतदान पर्ची
धनबाद में चुनाव आयोग ने मतदाताओं के लिए एक नई व्यवस्था की है। जिनके पास वोटर कार्ड नहीं है, वे ऑनलाइन ई वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। मतदान पर्ची भी ऑनलाइन उपलब्ध है। इसके लिए केवल मतदाता सूची में...
धनबाद, प्रमुख संवाददाता जिन मतदाताओं के पास वोटर कार्ड नहीं है, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं। आप ऑनलाइन ई वोटर कार्ड डाउनलोड कर अपना वोट दे सकते हैं। यही नहीं मतदान पर्ची भी ऑनलाइन ले सकते हैं। मतदान केंद्र पर दोनों मान्य होगा। इसके लिए सिर्फ मतदाता सूची में आपका नाम होना जरूरी है।
मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए चुनाव आयोग ने यह व्यवस्था की है। इसके लिए मतदाता को चुनाव आयोग के पोर्टल (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू़ वीओटीईआऱईसीआई़ जीओवी़ इन) पर जाना होगा और प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके अलावा मतदाताओं के लिए ई-ईपीक के लिए मोबाइल एप भी उपलब्ध है। इसके माध्यम से भी मतदता अपना मतदाता पहचान पत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।