गोविंदपुर के सभी छठ तालाबों की सफाई आज पूरी हो जाएगी
गोविंदपुर में छठ पूजा समितियों और स्वयंसेवी युवकों ने छठ तालाबों की सफाई का कार्य शुरू कर दिया है। गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर ने घाटों का निरीक्षण किया और सुरक्षा उपायों की अपील की। महिला पुलिस की...
गोविंदपुर, प्रतिनिधि। गोविंदपुर के सभी छठ तालाबों की सफाई का बीड़ा स्वयंसेवी युवकों एवं छठ पूजा समितियों ने उठाया है। गोविंदपुर थाना के सामने के मुख्य छठ तालाब, बड़ा बांध छठ तालाब, खुदिया नदी छठ घाट, रतनपुर छठ तालाब, आकाशगंगा कॉलोनी लालबंगला छठ तालाब, गोसाईंडीह तालाब, बीरू मियां छठ तालाब, कांड्रा छठ घाट, खुदिया नदी कुसमाटांड़, साबलपुर जोरिया छठ घाट, बरवापूर्व खुदिया छठ घाट समेत विभिन्न स्थानों पर छठ पूजा समितियों और स्वयंसेवी युवकों द्वारा युद्ध स्तर पर साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया गया है। बुधवार तक छठ घाटों की सफाई हो जाएगी। इस बीच गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली ने मंगलवार को गोविंदपुर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने छठ पूजा समितियों एवं स्वयंसेवकों से जलाशयों में बांस और रस्सी लगाने की अपील की, ताकि पानी में किसी को कोई खतरा न हो। इसके अलावा महिलाओं से कीमती जेवर पहनकर छठ घाट नहीं आने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि छठ घाटों में आतिशबाजी से श्रद्धालुओं को नुकसान हो सकता है, इसलिए उन्होंने छठ पूजा समितियां से किसी भी तरह की आतिशबाजी नहीं करने की भी अपील की है। पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि भीड़ का फायदा उठाते हुए महिला अपराधी श्रद्धालुओं का जेवर झपेट झपट लेती है। पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि सभी घाटों में महिला पुलिस की भी तैनाती की जाएगी। इसके अलावा सभी घाटों में पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। नागरिक समिति अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल की ओर से मुख्य छठ तालाब पर स्थापित भगवान सूर्यदेव की प्रतिमा का रंगरोगन कर दिया गया है। मारवाड़ी युवा मंच एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से यहां लाइटिंग का भी प्रबंध किया जाएगा। समिति के संयुक्त सचिव अनूप कुमार साव ने बताया कि बुधवार सुबह यहां श्रमदान किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने झारखंड सशस्त्र पुलिस वाहिनी तीन के कमांडेंट को पत्र लिखा है। वाहिनी की ओर से श्रमदान में जवानों की भागीदारी का आश्वासन दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।