रास्ता विवाद में पाथुरिया गांव में मारपीट
गोविंदपुर के पाथुरिया गांव में रास्ते को लेकर विवाद हुआ, जिसमें सुब्रत दास और लतीफ अंसारी पर हमला किया गया। हमलावरों ने लाठी, डंडा, और अन्य हथियारों से जख्मी किया और धमकी दी कि अगर वे रास्ते का...
गोविंदपुर, प्रतिनिधि। गोविंदपुर थाना क्षेत्र के पाथुरिया गांव में रास्ता को लेकर हुए विवाद में मारपीट की घटना हुई। इस संबंध में सुब्रत दास ने गोविंदपुर थाना में आवेदन दिया है। जिसमें श्री दास ने कहा है कि गुरुवार शाम पाथुरिया नहर के किनारे अपनी जमीन पर जा रहा था। इसी क्रम में घात लगाकर बैठे दयामय गोराईं, रामू गोराईं, बबलू गोराईं, शमशेर अली, मनभुल अंसारी, रफीक अंसारी, इसाक अंसारी, साजिद अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी एवं 10-15 अज्ञात लोगों ने उन्हें तथा लतीफ अंसारी को जान से मारने की नीयत से लाठी, डंडा, कुल्हाड़ी, तलवार, ईंट, पत्थर चलाकर जख्मी कर दिया। साथ ही धमकी दी कि इस रोड पर नहीं आना। हम लोगों ने इस रोड को बीच में ही काट दिया है। इस रोड से जाने पर 50 हजार रुपया प्रतिमाह रंगदारी देनी होगी। उन्होंने लिखा है कि रामू गोराईं ने उससे सोने की चेन और पॉकेट से 15000 रुपये तथा लतीफ अंसारी के पॉकेट से साजिद अंसारी ने 12000 रुपए निकाल लिया और लाठी से मार कर गिरा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।