Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsViolent Clash Over Lottery Tickets in Sudamadiha Shop

पूजा दुकान में मकान मालिक व किरायेदार में मारपीट, दोनों चोटिल

चासनाला के पाथरडीह मोहन बाजार में लॉटरी टिकट बेचने को लेकर मकान मालिक और दुकानदार के बीच मारपीट हुई। इस घटना में दो लोग घायल हो गए। मकान मालिक ने आरोप लगाया कि दुकानदार अवैध लॉटरी और गांजा बेच रहा था,...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 24 Dec 2024 01:22 AM
share Share
Follow Us on

चासनाला, प्रतिनिधि। सुदामडीह थाना क्षेत्र के पाथरडीह मोहन बाजार स्थित एक दुकान में लॉटरी टिकट बेचने को लेकर सोमवार को मकान मालिक और दुकानदार के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसमें दो लोग चोटिल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सुदामडीह थाना प्रभारी सूरज कुमार रजक पहुंचे। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मकान मालिक कंचन कुमार महथा का कहना है कि विनोद केसरी को दुकान किराए पर दिया था। एक सप्ताह पूर्व हमें पता चला कि पूजा दुकान की आड़ में अवैध लॉटरी, गांजा बेचता है। जिस पर हमने मना किया तो कहा कि तुमको जो करना है कर लो। इस दौरान मैं दुकान पर नजर बनाए हुए था। वही सोमवार की सुबह मैने अपने एक दोस्त को समान लेने के बहाने भेजा। दोस्त ने दुकानदार को लॉटरी बेचते रंगे हाथ पकड़ लिया। विरोध करने पर दोस्त के साथ मारपीट कर दिया। दुकान संचालक विनोद का कहना है कि मकान मालिक व उनके परिवार के बीच सम्पत्ति विवाद चल रहा है। जिसको लेकर उनके परिजन मेरे भाई के साथ मारपीट कर छिनतई की घटना को अंजाम दिया। पुलिस दोनों पक्षों के शिकायत पर छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें