मामूली विवाद के बाद हुई चाकूबाजी में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए
पुटकी प्रतिनिधि पुटकी श्रीनगर कॉलोनी में सियालगुदरी पानी टंकी स्थित न्यू कॉलोनी निवासी मो
पुटकी। पुटकी श्रीनगर कॉलोनी में सियालगुदरी पानी टंकी स्थित न्यू कॉलोनी निवासी मो नौशाद ( 38 ) और पुटकीश्रीनगर देवी स्थान निवासी उज्ज्वल कुमार महतो उर्फ उजाला ( 34 ) के बीच हुई मामूली विवाद के बाद हुई चाकूबाजी में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उजाला का इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में चल रहा है वहीं नौशाद को एसएनएमसीएच धनबाद में भर्ती करवाया गया है। बताया जाता है कि शनिवार को भी दोनों के बीच मामूली बात को लेकर तू तू मैं मैं हुआ था। जो लोगों के बीच बचाओ के बाद शांत हो गया था। रविवार की दोपहर पुटकी श्रीनगर में जब दोनों आपने सामने हुए तो पहले से घात लगाए घूम रहे उजाला ने विक्रम नामक एक परिचित के सहयोग से मो नौशाद को पकड़ उस पर भुजाली से ताबड़ तोड़ हमला कर दिया। वहीं नौशाद ने अपना चाकू से उजाला पर हमला किया। हालांकि घटना में नौशाद गम्भीर रूप से घायल होकर वहीं पर गिर गया। उजाला और विक्रम मौके से फरार हो गया। उजाला महतो का इलाज पुटकी बाजार स्थित जीवन नर्सिंग होम में चल रहा हैं, उसके सीने में 6 टाँके लगे हैं।नर्सिंग होम एक सिपाही की तैनात किया गया है।नौशाद के सर में गंभीर चोट लगी है। काफी देर तक वह घटना स्थल पर पड़ा रहा। उसकी स्थिति को देखते हुए पुटकी पुलिस उसे लेकर धनबाद एसएनएमएमसीएच में भर्ती करवाया है।घटना की सुचना मिलते ही पुटकी थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी मनोहर करमाली घटनास्थल पर पंहुचे और छानबीन शुरू करवाया पास के लोगों से पूछताछ की। थाना प्रभारी ने वहां अगल बगल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगला। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई हैं।चर्चा है कि मारपीट का कारण एक महिला से दोनों का अवैध संबंध होना । उस संबंध में पुटकी थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने बताए कि दोनों घायल के बयान देने के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।