Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsViolent Clash in Madhuban Police Arrest One Accused in Shooting Incident

खरखरी गोलीबारी के मामले में पुलिस ने एक और नामजद को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी कोलियरी में 9 जनवरी को हुई हिंसक झड़प में पुलिस ने शुभम यादव नामक आरोपी को गिरफ्तार किया। इस झड़प में दो पक्षों के बीच गोलीबारी और बमबाजी हुई थी, जिसमें कई लोग घायल हुए थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 28 Feb 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
खरखरी गोलीबारी के मामले में पुलिस ने एक और नामजद को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बाघमारा, प्रतिनिधि। मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी कोलियरी में बीते 9 जनवरी को हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी में निर्माणाधीन बाउंड्री कार्य में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी व बमबाजी के बाद हुए हिंसक झड़प मामले में पुलिस ने गुरूवार को घटना के एक नामजद आरोपी शुभम यादव को सोनारडीह से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इसके पूर्व पुलिस ने इस चर्चित प्रकरण 20 आरोपियों को जेल भेज चुकी है। बता दें कि बीते 9 जनवरी को खरखरी जंगल स्थित हिलटॉप कार्यस्थल पर वर्चस्व को लेकर कारु यादव एवं गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के समर्थकों के बीच गोलीबारी व बमबाजी के बाद हिंसक झड़प में दोनों पक्ष के दर्जनों लोग घायल हुए थे। गोलीबारी में एक को गोली भी लगी थी, जिसका पुलिस अभिरक्षा में ईलाज कराया गया था। पुलिस ने इस मामले में दोनो पक्षों के कुल 123 लोगों को नामजद आरोपी एवं 150-200 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने रिकॉर्ड एक दर्जन से अधिक प्राथमिकी दर्ज कर अलग अलग कांडों के लिए एसआईटी की 30 टीम गठित कर अनुसंधान कर रही थी। पुलिस ने अब तक इस पूरे मामले में एक पक्ष के मुख्य आरोपी कारु यादव समेत दोनों पक्ष के कुल 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वैसे पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी में घटना के दूसरे पक्ष के मुख्य आरोपी समेत अन्य नामजद आरोपी अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर है। इस चर्चित घटना में पुलिस ने प्राथमिकी में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं बीसीसीएल के गोबिंदपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक को भी इस घटना में संलिप्तता मानते हुए इन दोनों का नाम उल्लेखित करते हुए जांच के दायरे में रखी है। गुरूवार को नामजद आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए मधुबन थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि खरखरी की घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। उन्होंने बताया कि इस घटना से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें