पोद्दारडीह में मारपीट मामले में शिकायत
निरसा पोद्दारडीह में रविवार रात भाकपा (माले) और भाजपा समर्थकों के बीच मारपीट हुई। विश्वनाथ रोहिदास ने गौतम सेन गुप्ता और दोलन सेन गुप्ता के खिलाफ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज और मारपीट का...
निरसा, प्रतिनिधि। निरसा पोद्दारडीह में रविवार की रात को भाकपा (माले) व भाजपा समर्थकों के बीच हुई मारपीट मामले में दोनों पक्षों की ओर से एमपीएल ओपी में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है। जिसमें पोद्दारडीह निवासी विश्वनाथ रोहिदास ने गौतम सेन गुप्ता और दोलन सेन गुप्ता के खिलाफ जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली गलौज व मारपीट और रिवाल्वर से मार कर घायल करने का आरोप लगाते हुए एमपीएल ओपी में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि रात करीब 9:30 बजे पोद्दारडीह निवासी अपने साथी अनिश अंसारी को उसके घर छोड़ने गया था। उसी क्रम में गौतम सेनगुप्ता व दोलन सेनगुप्ता घात लगाकर मुझपर हमला कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।